
कैलासाकोना : शीतलता का एहसास कैलासाकोना वॉटर फॉल्स को मोती की इन्द्रधनुषी माला कहें तो शायद कोई अतिश्योक्ति न होगी। जी हां, कैलासाकोना वॉटर फॉल्स का एक-एक बूंद पानी मोती सा चमकता है। ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे जल मोतियों की माला प्रवाहमान हो। आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिला के नारायणवनम मण्डल में स्थित यह वॉटर फॉल्स देश के शीर्ष वॉटर फॉल्स में एक है। कैलासाकोना को कालिया कोना भी कहा जाता है। खास तौर से इस स्थान को धार्मिक एवं आध्यात्मिक महत्व हासिल है। मान्यता है कि भगवान शिव एवं पार्वती जी कृपा यहां है। वॉटर फॉल्स के निकट ही भगवान शिव एवं माता पार्वती जी का भव्य दिव्य मंदिर भी है। करीब 40 फुट ऊंचाई से गिरने वाला यह झरना अद्भुत दिखता है। खास यह है कि वर्ष पर्यंत इसका जल वेग बना रहता है। इसी के निकट कई अन्य लघु झरने हैं। पर्यटक इन झरनों में स्नान एवं जलक्रीड़ा का आनन्द उठाते हैं। कैलासासोना वॉटर फॉल्स के आसपास वनस्पतियों की प्रचुरता है। वनस्पतियों की सुगंध एवं वॉटर फॉल्स की शीतल...