
नोहकालीकाई वॉटर फॉल्स: रोमांच का एहसास नोहकालीकाई वॉटर फॉल्स की भव्यता-दिव्यता एक खास रोमांच का एहसास कराती है। खास यह कि नोहकालीकाई वॉटर फॉल्स देश के शीर्ष फॉल्स में गिना जाता है। मेघालय स्थित यह वॉटर फॉल्स करीब 1100 फुट की ऊंचाई से नीचे गिरता है। लिहाजा इसकी गर्जना दूर तक आसानी से सुनाई देती है। मेघालय के चेरापूंजी स्थित यह वॉटर फॉल्स प्राकृतिक सौन्दर्य का एक अनुपम आयाम है। खास यह कि बारिश के मौसम में इसकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। हालांकि यह वॉटर फॉल्स वर्ष पर्यंत प्रवाहमान रहता है। विशेषज्ञों की मानें तो इस दिव्य-भव्य झरना का वास्तविक रुाोत बारिश है। चूंकि चेरापूंजी का इलाका बारिश के लिए खास तौर जाना पहचाना जाता है। लिहाजा मानसून गुजर जाने के बावजूद अपना प्रवाह निरन्तर जारी रखता है। खास यह कि ऊपर से नीचे आने तक जल मोती सा निर्मल जल खास चमकता रहता है, लेकिन नीचे आने पर जल में नीलापन दिखने लगता है। एक खड़ी पथरीली चट्टान से नीचे गिरने वाला यह नोहकालीकाई वॉटर ...