
भेड़ाघाट धुआंधार : प्रकृति का अतुलनीय उपहार भेड़ाघाट को प्रकृति का शानदार एवं अतुलनीय उपहार कहा जाना चाहिए। भेड़ाघाट वस्तुत: झरनों एवं संगमरमर का अद्भुत एवं विलक्षण संगम कहें तो शायद कोई अतिश्योक्ति न होगी। प्रकृति का यह अनुपम संगम बेहद दर्शनीय है। भारत के मध्य प्रदेश के जबलपुर का यह पर्यटन अपनी विशिष्टता के कारण वैश्विक ख्याति रखता है। जबलपुर शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित भेड़ाघाट को भेड़ाघाट धुआंधार के नाम से जाना एवं पहचाना जाता है। नर्मदा नदी के किनारे स्थित भेड़ाघाट धुआंधार को वस्तुत: संगमरमरीय सौन्दर्य एवं शानदार झरनों के लिए जाना जाता है। धुआंधार झरना अति दर्शनीय है। करीब 100 फुट ऊंची संगमरमर की चट्टानें अति दर्शनीय प्रतीत होती हैं। संगमरमर की सफेद चट्टानों पर सूर्य की किरणें पड़ती हैं तो ऐसा प्रतीत होता है कि धरती पर इन्द्रधनुषी उतर आया हो। चांदनी रात में भेड़ाघाट धुआंधार पर एक जादुई रंग सा दिखता है। पर्यटक भेड़ाघाट धुआंधार पर बोट राइडिंग कर रोमांच का अनुभव करते हैं। चांदनी रात में संगमरमर के ...